कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण बरती जा रही एहतियात के बीच बुधवार को कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने पर एसआरएन अस्पताल में हड़कंप मच गया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद स्टाफ दहशत में आकर बाहर निकल गया। पीड़ित युवक हाल ही में इटली से लौटा है।

उसका चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है। उधर एहतियात के तौर पर हाईकोर्ट को तीन दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट में एक कर्मचारी के बुखार से पीड़ित होने के कारण उसे घर भेज दिया गया।

अस्पताल में पहुंचे युवक का कहना था कि वह इटली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। आठ मार्च को दिल्ली पहुंचा। उसी दिन हमसफर एक्सप्रेस से चलकर नौ मार्च को घर आ गया।
पीड़ित युवक को कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां वार्ड के प्रभारी डॉ. सुनील वर्मा की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सीएमओ के मार्फत संदिग्ध मरीज और उसके परिवार के रक्त के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आवश्यक उपचार किया जाएगा।
उसका चिकित्सकों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है। उधर एहतियात के तौर पर हाईकोर्ट को तीन दिनों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट में एक कर्मचारी के बुखार से पीड़ित होने के कारण उसे घर भेज दिया गया।
एसआरएन अस्पताल पहुंचे शिवकुटी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बताया कि वह करीब दस दिन पहले इटली से आया था। वहां कोरोना वायरस के कारण दिक्कत बढ़ी तो वह घर के लिए निकला। पीड़ित युवक के मुताबिक इस दौरान उसे कोई दिक्कत नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में भी सब कुछ दुरुस्त था।
मंगलवार को उसे बुखार आया, फिर गले में दिक्कत हुई। बुधवार को उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पर वह जांच कराने एसआरएन अस्पताल पहुंचा। अस्पताल पहुंचे मरीज में कोरोना के लक्षण देखकर चिकित्सक भी परेशान हो गए। आइसोलेशन वार्ड में तैनात सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों के पास खड़े उनके साथी वहां से चले गए। कुछ दवा प्रतिनिधि भी खिसक लिए।
विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ. सरिता बजाज ने मामले की जानकारी प्रचार्य डॉ. एसपी सिंह, सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेयी, एसआईसी डॉ. एके श्रीवास्तव को दी। बाद में उसका उपचार शुरू किया गया। वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट में एक कर्मचारी के बुखार से पीड़ित मिलने पर उसे घर भेज दिया गया।
रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के प्रभाव की रोकथाम के लिए गठित कमेटी की संस्तुति पर मुख्य न्यायाधीश ने प्रशासनिक समिति के सभी जजों से वार्ता के बाद हाईकोर्ट तीन दिन के लिए बंद करने के निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के प्रभाव की रोकथाम के लिए गठित कमेटी की संस्तुति पर मुख्य न्यायाधीश ने प्रशासनिक समिति के सभी जजों से वार्ता के बाद हाईकोर्ट तीन दिन के लिए बंद करने के निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इटली में कर रहा पढ़ाई
अस्पताल में पहुंचे युवक का कहना था कि वह इटली में रहकर पढ़ाई कर रहा है। आठ मार्च को दिल्ली पहुंचा। उसी दिन हमसफर एक्सप्रेस से चलकर नौ मार्च को घर आ गया।
आईसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती
पीड़ित युवक को कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां वार्ड के प्रभारी डॉ. सुनील वर्मा की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है।
पीड़ित के परिवार के भी रक्त नमूने की जांच
प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सीएमओ के मार्फत संदिग्ध मरीज और उसके परिवार के रक्त के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आवश्यक उपचार किया जाएगा।